यूपीटीईटी की परीक्षा 8 जनवरी को

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  2020 कल यानी 8 जनवरी को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।


पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर की होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2रू30 से शाम 5रू00 बजे तक होगी। पहली पाली की परीक्षा के लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि द्वितीय परीक्षा द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं। सुबह व शाम दोनों पालियों में 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की है। आठ सचल दल परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे। इस परीक्षा के सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी कड़े प्रबंधन किए गए हैं।